varlyq logo

भाभी जी घर पर है|

हैप्पी प्लेस

Scroll
Scroll To Previous

तिवारी जी ने आज सुबह से कुछ नहीं खाया है अंगूरी भाभी घर पर जो नहीं थी ! अंगूरी जी जब घर पर आती है तो तिवारी जी को उदास बैठा पाती हैं।

Scroll
Scroll To Previous

अंगूरी भाभी : लड्डू के भैया क्या हुआ आप ऐसे उदास क्यों बैठे हो कुछ खाया सुबह से ? मैंने टिल्लू भैया को बोल दिया था आपको पराठे बना कर देने के लिए।

तिवारी जी : पगली मैं कुछ नहीं खा रहा मेरा मन नहीं है। अंगूरी भाभी मन में सोचती हैं कि तिवारी जी तो कभी इतनी देर तक भूखे नहीं रहते क्या बात है।

Scroll
Scroll To Previous

अंगूरी भाभी पूछते हैं क्या हुआ कुछ समस्या है तो बताइए?

तिवारी जी: पगली हमारा प्ले स्कूल तो बिल्कुल चल ही नहीं रहा उस में लगाई हुई सारी रकम डूब जाएगी।

अंगूरी भाभी : आप चिंता मत कीजिए हम कोई ना कोई उपाय सोच लेंगे ।

Scroll
Scroll To Previous

अंगूरी भाभी : आप चिंता मत कीजिए हम कोई ना कोई उपाय सोच लेंगे ।

Scroll
Scroll To Previous

अंगूरी भाभी बहुत विचार करती हैं लेकिन जब उनको कुछ हल दिखाई नहीं दिया तो वह अनिता भाभी को सारी समस्या बता देती हैं।

Scroll
Scroll To Previous

अनिता भाभी : अंगूरी जी आप चिंता मत कीजिए थोड़ा समय दीजिए मैं कुछ सोच कर फिर आपको बताती हूं।

Scroll
Scroll To Previous

अगले दिन अनिता भाभी अंगूरी भाभी के घर आती हैं तिवारी जी और अंगूरी जी से बात करती हैं उन्हें बताती है कि आप अपने प्ले स्कूल को ऑनलाइन लेकर जाइए, जमाने के साथ चलिए हर समस्या का हल इंटरनेट पर है।

Scroll
Scroll To Previous

तिवारी जी : लेकिन भाभी जी हमें तो इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं हम प्ले स्कूल को ऑनलाइन कैसे लेकर जा सकते हैं।

अनिता भाभी : तिवारी जी इसमें इतनी चिंता वाली कोई बात नहीं! आप किसी भी वेब डेवलपर की मदद से यह काम कीजिए वेब डेवलपर कोई ऐसा ढूंढिए जो अपने काम में माहिर हो।

Scroll
Scroll To Previous

तिवारी जी: भाभी जी आपकी पहचान में कोई हो तो बताइएगा।

अनिता भाभी : हां तिवारी जी मैं एक वेब डेवलपर को जानती हूं मैं आपकी बात उससे करा दूंगी ।

Scroll
Scroll To Previous

उसी दिन शाम को अम्मा जी (तिवारी जी की मां) तिवारी जी के घर आती हैं।

Scroll
Scroll To Previous

अंगूरी भाभी : प्रणाम अम्मा जी ।

अम्मा जी : खुश रहो मोरी बिटिया! यह बैल कहां है इसे बुलाओ तो नीचे।

Scroll
Scroll To Previous

तिवारी जी घर के अंदर प्रवेश करते हैं प्रणाम अम्मा तुम कब आई।

अम्माजी : बैल तुमको हमने मना किया था यह प्ले स्कूल मत खोलो पर तुमको हमारी माननी कहां है! अब कर दिया ना हमारी बिटिया को परेशान।

Scroll
Scroll To Previous

अंगूरी भाभी : नहीं अम्मा जी हम बिल्कुल ठीक हैं आप लड्डू के भैया को कुछ मत कहिए वह भी परेशान हैं।

Scroll
Scroll To Previous

तिवारी जी ने वेब डेवलपर से बात की है और अपना प्ले स्कूल ऑनलाइन ले जाने के लिए सब इंतजाम कर दिए हैं तिवारी जी ने डोमेन नाम प्ले स्कूल के नाम पर ही रखा है हैप्पी प्लेस (खुशी का स्थान)।

तिवारी जी अनिता भाभी के घर जाते हैं और हमेशा की तरह कहते हैं भाभी जी घर पर हैं लेकिन आज बहुत धीमी आवाज में कहा।

Scroll
Scroll To Previous

अनिता भाभी : आइए आइए तिवारी जी क्या हुआ आप बड़े उदास लग रहे हैं।

तिवारी जी : भाभी जी आप के कहने पर मैंने प्ले स्कूल ऑनलाइन तो कर दिया लेकिन मुझे यह ऑनलाइन चीजें समझ नहीं आती वहां अम्मा जी भी मुझ पर बहुत नाराज़ हैं।

Scroll
Scroll To Previous

अनिता भाभी : तिवारी जी अभी-अभी आपने सब कुछ समझना शुरू किया है थोड़ा समय दीजिए आपको भी समझ आने लगेगा और जब तक समझ नहीं आ रहा तब तक जिस आदमी का मैंने आपको नंबर दिया था उस से मदद लेते रहिए।

तिवारी जी: वेब डेवलपर से बात करते हुए तिवारी जी भाई साहब काम कहां तक हुआ।

Scroll
Scroll To Previous

वेब डेवलपर: देखिए रजिस्ट्रेशन तो करा दी है बस वेबसाइट में थोड़े अपडेट्स बाकी हैं।

तिवारी जी: अनिता भाभी कुछ बात कर रही थी सब्सक्रिप्शन प्रोसेस के बारे में वह क्या होता है?

Scroll
Scroll To Previous

वेब डेवलपर: तिवारी जी सब्सक्रिप्शन होता है हर महीने या साल में एक साथ सारी फीस जमा कराना इसके बाद ही अभिभावकों को पढ़ाई की सारी सामग्री दी जाती है वह जब चाहे जैसे चाहे उनको प्रयोग कर सकते हैं जैसे आप देखते होंगे आजकल लोग फिल्में देखने कम जाते हैं अब वेब सीरीज़ का जमाना आ गया है तो वेब सीरीज़ वह आपको मुफ्त में तो नहीं दिखाएंगे उसके लिए भी आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर सब्सक्राइब करना होता है और उनके तय मूल्य अदा करने होते हैं इसी को सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया कहते हैं।

Scroll
Scroll To Previous

तिवारी जी: यह समझना तो थोड़ा मुश्किल लग रहा है आपने यह बात मुझे तो समझा दी लेकिन हम अभिभावकों को कैसे समझाएंगे?

वेब डेवलपर: हम एक सब्सक्रिप्शन गाइड बना सकते हैं जिसमें सारी प्रक्रिया आसान तरीके से समझाई गई हो।

तिवारी जी: हां यह बिल्कुल सही रहेगा।

Scroll
Scroll To Previous

दो दिन बाद वेब डेवलपर तिवारी जी से बात करते हुए।

Scroll
Scroll To Previous

वेब डेवलपर: और बताइए तिवारी जी आगे का क्या सोचा है वेबसाइट तो तैयार है आपकी सारे काम भी लगभग हो ही गए हैं।

तिवारी जी: हां मुझे तो लगता है सारे काम हो ही गए।

Scroll
Scroll To Previous

वेब डेवलपर: तिवारी जी आपने विज्ञापन का क्या सोचा है?

तिवारी जी: अभी से विज्ञापन अभी थोड़ा चलने तो दो!

Scroll
Scroll To Previous

वेब डेवलपर:तिवारी जी विज्ञापन आपको अभी से देना शुरू करना होगा जभी तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्लेस्कूल को जान पाएंगे।

तिवारी जी: अच्छा तो फिर विज्ञापन कहां-कहां दूं?

Scroll
Scroll To Previous

वेब डेवलपर: टीवी में दे सकते हैं अखबारों में दे सकते हैं और पोस्टर भी छपवा सकते हैं पोस्टर पर लोगों का जल्दी ध्यान जाता है।

Scroll
Scroll To Previous

वेब डेवलपर: टीवी में दे सकते हैं अखबारों में दे सकते हैं और पोस्टर भी छपवा सकते हैं पोस्टर पर लोगों का जल्दी ध्यान जाता है।

Scroll
Scroll To Previous

तिवारी जी बिल्कुल वही सब करते हैं जो वेब डेवलपर उनसे कहता हैं। तिवारी जी ने सब कुछ बड़ी जल्दी सीख लिया और बड़े अच्छे से सब कुछ संभाल लिया।

कुछ समय बाद तिवारी जी अम्मा जी को बता रहे हैं प्ले स्कूल अब अच्छा चल रहा है अब वह और दूसरे अध्यापकों से भी बात करेंगे क्योंकि अब और अध्यापकों की आवश्यकता हो रही है और उन्हें भी अपने हैप्पी प्लेस में जोड़ेंगे।

Scroll
Scroll To Previous

अम्मा जी : बेल अब हमारी बिटिया को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए अब तो तुम्हारा प्ले स्कूल भी सही जा रहा है नहीं तो हम तुम्हारी हड्डियां तोड़ देंगे।

Scroll To Top